money10 getty

घर की इस दिशा में कभी न रखें अपना पैसा, रहेंगे पाई-पाई को मोहताज 

AT SVG latest 1
money 14

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की एक दिशा ऐसी है, जहां भूलकर भी धन संभालने के लिए नहीं रखना चाहिए.

man 5

घर की इस दिशा में धन रखने का निगेटिव असर भी आपके ऊपर पड़ सकता है. 

home entrance

वास्तु के अनुसार, घर का आग्रेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा धन रखने के लिए उत्तम नहीं मानी जाती है. 

वास्तु के अनुसार, जो भी लोग इस दिशा में धन रखते हैं, उनके खर्चों में वृद्धि हो जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखने वालों का सुख-चैन भी खाने लगता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग आर्थिक तंगी का सामना तो करते ही हैं, कर्ज भी इनके ऊपर काफी हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर की पश्चिम दिशा भी धन के मामले में काफी अशुभ मानी जाती है. 

धन के साथ-साथ अगर इस दिशा में कोई आभूषण भी रखता है, तो इससे पैसौं की किल्लत बढ़ जाती है. 

इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को भी धन प्राप्ति में परेशानी का सामना करना पड़ता है.