26 Jan 2025
AajTak.In
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में कुछ खास चीजें रखना बहुत अशुभ होता है. इन चीजों के उत्तर दिशा में होने से धन हानि होती है.
Getty Images
दरअसल उत्तर दिशा के स्वामी भगवान कुबरे हैं. और कुछ खास चीजों को इस दिशा में रखने से वो रुष्ट हो जाते हैं.
1. यदि आपने घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज या कोई इलेक्ट्रोनिक सामान रखा है तो उसे फौरन किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दें.
Getty Images
2. कूड़ेदान या स्टोर रूम उत्तर दिशा में नहीं बनाना चाहिए. इस दिशा में कूड़ा रखना आपको कंगाल बना सकता है.
Getty Images
3. उत्तर दिशा में भूलकर भी काले रंग की चीजें नहीं रखनी चाहिए. खिड़की या दरवाजे पर काले रंग के पर्दे डालने से भी बचें.
Getty Images
4. उत्तर दिशा में टूटा-फूटा सामान भी नहीं रखना चाहिए. ऐसी चीजें उत्तर दिशा में रखेंगे तो चाहकर भी आपको धन संचित नहीं होगा.
Getty Images
5. उत्तर दिशा में सोफा, बेड, आलमारी या कोई भी भारी फर्नीचर रखने से बचना चाहिए. ऐसी चीजें अचना नुकसान कराती हैं.
Getty Images
घर की उत्तर दिशा में तुलसी या मनीप्लांट का पौधा रखना शुभ होता है. इस दिशा में आप धातु से निर्मित या क्रिस्टल कछुआ भी रख सकते हैं.
Getty Images