घर में ये 5 चीजें खाली रखने से आती है गरीबी, कभी न करें ऐसी गलती

घर में ये 5 चीजें खाली रखने से आती है गरीबी, कभी न करें ऐसी गलती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें खाली रखने से घर में दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है.

इन चीजों के खाली होते ही घर में दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है और घर को आर्थिक समस्याएं घेरने लगती हैं.

मंदिर में रखा कलश कभी खाली नहीं रखना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है. कलश में गंगाजल या एक सिक्का जरूर रखें.

1. कलश

घर में तिजोरी भी कभी खाली नहीं रखना चाहिए. तिजोरी में एक लाल कपड़े में कौड़ी या गोमती चक्र बांधकर रखना चाहिए.

2. तिजोरी

बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से भी वास्तु दोष लगता है. इसलिए बाल्टी में हमेशा पानी भरकर ही रखना चाहिए.

3. बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपना पर्स कभी खाली नहीं रखना चाहिए. फिर चाहे आप पर्स में एक सिक्का ही क्यों न रखें.

4. पर्स

रसोई घर या अन्न भंडार को लेकर भी वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं. अन्न भंडार को सीधे संपन्नता से जोड़ा जाता है.

5. अन्न भंडार

रसोई घर में ऐसे पात्रों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए, जिसमें आप आटा, चावल, नमक या हल्दी जैसी चीजों को रखते हैं.