15 Apr 2025
Photo: AI/Meta
हिंदू धर्म में पितरों को देवताओं की तरह पूजने का विधान है. ऐसे में कई लोग पितरों की तस्वीर घर में लगाते हैं. लेकिन, घर में पितरों की फोटो लगाने के कुछ निमय भी होते हैं.
Credit: Meta/AI
गलत दिशा या जगह पर अगर पितरों की तस्वीर लगाएंगे तो घर में सुख-शांति की बजाय कलह शुरू हो जाता है, घर के सदस्यों का आपसी प्रेम खत्म हो सकता है.
Credit: AI
आइए जानते हैं कि किन-किन जगहों पर पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए और कहां लगाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Credit:AI
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पितरों की तस्वीर को भूलकर भी बेडरूम या फिर किचन में नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से पूर्वजों का अपमान होता है और घर में पारिवारिक कलह बढ़ जाता है.
घर में कभी भी उस स्थान पर पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, जहां पर आते-जाते नजर पड़े. साथ ही दक्षिण और पश्चिम की दीवारों पर भी फोटो नहीं लगाना चाहिए, इससे नुकसान हो सकता है.
Credit: AI
शास्त्रों में घर के मंदिर में पितरों की तस्वीर लगना वर्जित बताया है. पितरों की तस्वीरों को देवी-देवताओं के साथ रखने से देव दोष लगता है.
Credit: AI
वास्तु के अनुसार पितरों की तस्वीर हमेशा उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है इसलिए उत्तर दिशा में तस्वीर लगाने से तस्वीर का मुंह दक्षिण दिशा की और होता है.
Credit: AI
पूर्वजों की तस्वीरों की हमेशा साफ-सफाई करते रहना चाहिए. तस्वीरों पर कभी धूल-मिट्टी और जाले नहीं लगने चाहिए.
Credit: AI