सूर्यास्त के बाद किसी को न दें घर में रखी ये 5 चीजें, सात जन्म तक दूर नहीं होगी गरीबी

13 june 2025

Aajtak.in

शास्त्रों में सूर्योदय के बाद कुछ चीजों का लेन-देन वर्जित माना गया है. ये छोटी सी गलती आपको गरीब बना सकती है.

ज्योतिषविदों कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद कुछ खास चीजों के लेन-देन से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक तंगी आती है.

1. वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो सूर्यास्त के बाद दूध-दही का लेन-देन वर्जित है. इन चीजों के दान से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है.

2. ज्योतिष में नमक का संबंध शुक्र ग्रह से है. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद नमक उधार देने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं.

3. झाड़ू को मां लक्ष्मी के समान पूजनीय माना गया है. ज्योतिषविद न सिर्फ शाम को झाड़ू लगाने, बल्कि किसी को इस्तेमाल के लिए देने से भी इनकार करते हैं.

4. सरसों का तेल- शाम के समय सरसों के तेल का लेन-देन भी वर्जित हैं. यह गलती भी आपको गरीबी की कगार पर धकेल सकती है.

5. शाम के वक्त पैसों का लेन-देन से भी बचना चाहिए. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद रुपया उधार देने से लक्ष्मी नाराज होती हैं.

Getty Images

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार और गुरुवार के दिन भी रुपए-पैसे के उधार लेन-देन से बचना चाहिए.