money10 getty

दिन में इस समय कभी न करें पैसों का लेनदेन, हो जाएंगे कंगाल

दिन में इस समय कभी न करें पैसों का लेनदेन, हो जाएंगे कंगाल

AT SVG latest 1
money new

वास्तु शास्त्र में पैसों के लेनदेन के समय को लेकर जरूरी बात कही गई है. 

money 675

अधिकतर लोग इस बात से अंजान ही रहते हैं, जिसका नुकसान भी उन्हें मिलता है.

Money HD 3

वास्तु के अनुसार, कभी भी सूर्य ढलने के बाद पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. 

money 675 latest 1

शाम के समय न कभी किसी को पैसा उधार देना चाहिए और ना ही लेना ही चाहिए. 

Money HD 2

वास्तु के अनुसार, अगर ऐसा करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी से गुजरना भी पड़ सकता है. 

money hd 675 675 675

ऐसी मान्यता है कि शाम के समय पैसों के लेनदेन से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

maa lakshmi new 4

वास्तु के अनुसार, मां लक्ष्मी नाराज होकर जब चली जाती हैं तो इंसान के जीवन में आर्थिक तंगी आनी शुरू हो जाती है.

money 1200 675

वास्तु के अनुसार, सिर्फ सुबह के समय ही धन से जुड़े सभी कार्यों को कर लेना चाहिए. 

sunset og

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य निकलने के बाद सुबह के समय पैसों का लेनदेन शुभ होता है.