16 May 2025
aajtak.in
मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मंदिर को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी होता है.
शास्त्र में मंदिर में कुछ चीजों को रखने की मनाही है, क्योंकि इन चीजों से देवी-देवता नाराज हो सकते हैं.
आइए जानते हैं कि मंदिर में किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़े.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मंदिर रखने के लिए उत्तर पूर्व दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है. ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
माना जाता है कि मंदिर में मां काली और शनिदेव की मूर्ति रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
घर के मंदिर को सीधा फर्श पर रखने से बचना चाहिए, इसे हमेशा थोड़ी ऊंचाई पर रखें. साथ ही मंदिर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से जातक को वास्तु दोष का सामना नहीं करना पड़ता है.
शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि पूजा के समय शंख बजाने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. शास्त्र के मुताबिक पूजाघर में एक से अधिक शंख नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से जीवन में धन की कमी हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजाघर में कभी भी एक ही भगवान की दो तस्वीर नहीं होना चाहिए.