6 May 2025
aajtak.in
अक्सर लोग जाने-अनजाने चौक-चौराहों पर पड़ी चीजों को लापरवाही के साथ लांघ जाते हैं. ये एक गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है.
सड़क पर पड़ी ऐसी कई चीजें आपकी बर्बादी का कारण बन सकती हैं. इसलिए इस विषय को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
सड़क पर पड़े बालों के गुच्छे को अपशकुन माना गया है. ऐसी मान्यता है कि बालों के गुच्छे से राहु का संबंध होता है. इसलिए, सड़क पर बाल के गुच्छे दिख जाए तो कभी उन्हें ठोकर या लांघना नहीं चाहिए. ऐसा करने से जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.
अक्सर हमने सड़क के बीच में नींबू मिर्च पड़े देखे हैं. माना जाता है कि नींबू मिर्च का इस्तेमाल टोना टोटके जैसी क्रियाओं के लिए किया जाता है, जिससे नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं.
इसलिए, जब भी सड़क के बीच में नींबू मिर्च पड़े दिखें तो भूल से भी उनको लांघना नहीं चाहिए.
इसके अलावा सड़क पर अगर किसी व्यक्ति द्वारा स्नान किया गया पानी फेंका गया हो तो किसी को उस पानी पर से नहीं लांघना चाहिए.
कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति उस पानी को लांघकर चला जाए तो इससे आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचता है. शास्त्रों के मुताबिक, स्नान करते समय व्यक्ति के शरीर से सभी अशुद्धियां निकल जाती हैं.
अक्सर लोग कोई अनुष्ठान करवाने के बाद उसकी राख सड़क पर भी डाल देते हैं. अग्निदेव से उपजी ये राख बहुत ही पवित्र मानी जाती है.
ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस राख को लांघ जाता है या इस पर पैर रख देता है तो वह व्यक्ति पाप का भागीदार बन जाता है और उसे जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है.