अमीर लोग घर की इस दिशा में रखते हैं मनीप्लांट, कभी खाली नहीं रहता बैंक-बैलेंस

15 July 2025

aajtak.in

मनी प्लांट एक सदाबहार पौधा है, जो न केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि इसे धन और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है.

PC: Getty Images 

इस पौधे की खास बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह पौधा कम पानी, कम रोशनी में भी आसानी से पनपता है.

PC: Getty Images

मनी प्लांट को केवल एक सजावटी पौधा नहीं, बल्कि आर्थिक समृद्धि और भाग्यवृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि यह पौधा जिस घर या स्थान पर होता है, उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती.

PC: Getty Images

वास्तु शास्त्र और फेंगशुई दोनों में इसे शुभ और सौभाग्यवर्धक माना गया है. कहा जाता है कि यह न सिर्फ पैसे को आकर्षित करता है, बल्कि उसे टिकाए रखने में भी मदद करता है.

PC: AI Generated

इसलिए कई लोग इसे ऑफिस, दुकान और घर के प्रमुख स्थानों पर विशेष रूप से लगाते हैं ताकि सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनी रहे.

Credit: Credit name

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मनी प्लांट की तरह और भी कई तरह के पौधे हैं, जो अपने-अपने तरीके से धन, सौभाग्य और सफलता लाने वाले माने जाते हैं.

PC: AI Generated

ये पौधे दिखने में एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं, इन सभी को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और सौभाग्य लाने के लिए उगाया जाता है.  

PC: AI Generated

पोथोस, जेड प्लांट जिसे डॉलर प्लांट भी कहा जाता है. चाइनीज मनी प्लांट, कुमक्वाट ट्री, गिनी चेस्टनट जिसे आमतौर पर मनी ट्री कहा जाता है. ये अलग-अलग तरह के मनी प्लांट हैं.

PC: AI Generated

ज्योतिषविदों का कहना है कि इन पौधों का उत्तर दिशा या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना बहुत शुभ होता है.

PC: Getty Images