घर ले आएं मिट्टी की ये 6 शुभ चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा

By Aajtak.in

शुक्र को सौंदर्य, धन-संपत्ति और व्यवसाय का कारक ग्रह माना जाता है. कहते हैं कि घर में मिट्टी की कुछ चीजें रखने से शुक्र मजबूत होता है.

शुक्र के बल से चंद्र और शनि के दोष भी दूर होते हैं. वहीं वास्तु के अनुसार, घर में मिट्टी की कुछ खास वस्तुएं चमत्कारिक लाभ देती हैं.

भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति घर में रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. इससे धन संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं.

1. मिट्टी की मूर्ति

तुलसी के पास दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह पंचतत्वों का प्रतीक भी है. इससे दांपत्य जीवन मधुरता बढ़ती है.

2. मिट्टी के दीपक

मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इस घड़े को कभी खाली न होने दें और इसे उत्तर या ईशान दिशा में ही रखें.

3. मिट्टी का घड़ा

घर के पौधों को प्लास्टिक के गमले में नहीं रखना चाहिए. इन्हें मिट्टी के गमले में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

4. मिट्टी का गमला

मिट्टी का कलश भी घर में होना चाहिए. यदि इस कलश में सिक्का डालकर मंदिर में स्थापित किया जाए तो निश्चित ही शुभता बढ़ती है.

5. कलश

मिट्टी से बनी विभिन्न वस्तुओं या खिलौनों का ड्रॉइंग रूम में प्रयोग करने से धन की आवक बढ़ती है.

6. मिट्टी के खिलौने