diya 4

शाम के समय घर की इन दिशाओं में रखें दीपक, मालामाल कर देंगी मां लक्ष्मी

AT SVG latest 1
diya 1

सनातन धर्म में दीपक जलाने का महत्व बहुत ही खास माना जाता है. साथ ही दीपक जलाना बहुत ही शुभ होता है.

money 36

घरों में ज्यादातर शाम के समय तेल या घी का दीपक जलाया जाता है. वास्तु के अनुसार, घर में दीपक जलाने से सुख संपन्नता बढ़ती है. 

diya 9

वहीं, वास्तु में दिशाओं का भी खास महत्व है. कहते हैं कि घर में दीपक हमेशा दिशाओं के हिसाब से भी रखने चाहिए.

gettyimages 1348043144 612x612 1

पैसों की समस्या से छुटकारा पाना है तो घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जलाकर रखें. 

laxmi 5

वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा बहुत ही शुभ मानी जाती है और माता लक्ष्मी की दिशा भी वही मानी जाती है.

gettyimages 503388815 612x612 1

घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाकर व्यक्ति अपनी दरिद्रता और गरीबी से पीछा छुड़वा सकता है. 

diya 2764867 640

इसके अलावा शाम के समय एक दीपक घर के मेनगेट के बाहर भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी जरूर प्रवेश करती हैं. 

diya 5

वहीं, शाम के समय एक दीपक घर की पूर्व दिशा में जलाना चाहिए. पूर्व दिशा में दीया जलाने से अकाल मृत्यु योग समाप्त हो जाता है.