घर में पैसा रखते वक्त यदि वास्तु और राशियों का विशेष ख्याल रखा जाए तो इंसान की धन-दौलत पर कभी किसी की बुरी नजर नहीं पड़ती है.
आइए आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि के लोगों को घर की किस दिशा में धन रखने की व्यवस्था करनी चाहिए.
मेष- घर के पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे उत्तम होगा. यहां एक लोहे का एक छल्ला भी रखें. शाम को धन का लेन-देन करें.
वृष- घर के पूर्व दिशा में धन रखना उत्तम होगा. यहां पीतल या सोने की कोई वस्तु जरूर रखें. सूर्यास्त के बाद धन के लेन-देन से बचें.
मिथुन- घर के उत्तर दिशा की ओर धन रखना सबसे ज्यादा अनुकूल होगा. यहां ताम्बे की कोई वस्तु जरूर रखें. मंगलवार को धन का लेन देन न करें.
कर्क- घर के आग्नेय कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में धन रखना शुभ रहेगा. यहां चांदी या जस्ते से बनी कोई वस्तु जरूर रखें.
सिंह- घर के पूर्व दिशा की ओर धन रखने का स्थान बनाएं. धन रखने के स्थान पर कोई भी कांसे की वस्तु रखें. यहां सोना बिल्कुल न रखें.
कन्या- घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम में धन रखें. यहां कोई चांदी या जस्ते की वस्तु भी रखें. दोपहर के समय धन के लेन देन से बचें.
तुला- घर की दक्षिण दिशा में धन रखने का स्थान बनाएं. उस स्थान पर लाल कपड़ा और ताम्बे की कोई वस्तु जरूर रखें.
वृश्चिक- घर के वायव्य यानी उत्तर-पश्चिम दिशा में धन रखने का स्थान बनाएं. यहां एक हरे कपड़ें में थोड़ी सी सौंफ बांधकर रखें.
धनु- धन रखने का स्थान अगर आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाएं. यहां सफेद कपड़े में चांदी का एक सिक्का बांधकर रखें.
मकर- धन रखने का स्थान उत्तर दिशा की ओर बनाएं. यहां एक कुबेर का छोटा सा चित्र जरूर लगाएं. इस स्थान पर भूलकर भी सोना न रखें.
कुंभ- धन का स्थान अगर पूर्व दिशा में हो तो उत्तम होगा. यहां पीले कपड़े में सोने या पीतल की कोई वस्तु जरूर रखें. सुबह के समय लेन-देन न करें.
मीन- धन रखने का स्थान घर की पश्चिम दिशा में बनाएं. यहां लोहे की कोई वस्तु या लोहे का सिक्का जरूर रखें.