10 april 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय सिरहाने के पास कुछ चीजों को रखना काफी अच्छा माना जाता है.
अगर सोते समय आपके सिरहाने यह चीजें होती हैं तो जीवन में नकारात्मकता नहीं रहती है. सकारात्मक चीजें होती हैं.
सोते समय सिरहाने में जल से भरा तांबे के लोटा रखना चाहिए. सुबह उठकर इसके पानी को पौधों में डाल लेना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से इंसान को सोते हुए बुरे सपने नहीं आते हैं. नींद अच्छी आती है.
इसके साथ ही चंद्र दोष से भी मुक्ति मिल जाती है और इंसान के मन से घबराहट और बेचैनी दूर हो जाती है.
कोई 43 दिनों तक लगातार सोते समय सिरहाने में तांबे का लोटा रखता है तो उसके जीवन से नकारात्मकता खत्म हो जाती है.
वहीं जल से भरे तांबे के लोटे को सिरहाने के पास रखने से समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है और घर में खुशहाली आती है.
सोते समय सिरहाने में कुछ चीजें जैसे लहसुन, सौंफ, छोटी इलायची या चाकू भी आप रख सकते हैं.
जहां लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक कहा गया है तो सौंफ को सिरहाने के पास रखने से राहु दोष से छुटकारा मिल जाता है.