28th November 2021 By: Siddharth Rai

घर में जरूर रखें ये शुभ चीजें, चमकेगी किस्मत 

लोग पैसों और तरक्की के लिए कई वास्तु उपाय करते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजों को घर में लाने से धन की कमी नहीं होती. 

ज्योतिष के अनुसार ठोस चांदी का हाथी घर में रखने से चमत्कारिक प्रभाव होता है. 

इससे राहु और केतु का बुरा प्रभाव समाप्त होता है, साथ ही व्यक्ति के व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है. 

हाथी रखने से घर में शांति तथा सुख समृद्धि बनी रहती है.

हाथी के अलावा धातु का कछुआ भी काफी शुभ होता है. 

चांदी, पीतल या कांसे की धातु से बना कछुआ उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सुख समृद्धि आती है.

आप लाफिंग बुद्धा भी घर लेकर आ सकते हैं. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से धन की कभी कमी नहीं रहती है.

स्वास्तिक का चित्र घर में रखने से हर मनोकामना पूरी होती है.

पुराणों में स्वास्तिक को मां लक्ष्मी और गणपति का प्रतीक माना गया है.

स्वास्तिक से परिवार, धन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं. 

मोरपंख को भी अत्यंत शुभ और चमत्कारिक माना जाता है.

मोरपंख को भाग्यवर्धक माना जाता है. ये भाग्य के मार्ग की सारी रुकावटें दूर कर देता है. 

साधारण पत्थर की तरह दिखने वाला गोमती चक्र चमत्कारिक होता है.

गोमती नदी में मिलने के कारण इसे गोमती चक्र कहते हैं.

गोमती चक्र के घर में होने से व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार की शत्रु बाधा नहीं रहती है. 

वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ती है. 

तोता प्रेम, वफादारी, लंबी आयु तथा सौभाग्य का प्रतीक होता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More