आ गई गर्मियां, इस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से दूर होती है घर की गरीबी

18 Apr 2025

Aajtak.in

गर्मियों का मौसम आ गया है. आपने देखा होगा कि कुछ लोग गर्मियों में पानी के लिए घर में मिट्टी का घड़ा रख लेते हैं.

Getty Images

मटके का पानी न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं.

Getty Images

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की उचित दिशा में मिट्टी का घड़ा या मटका रखने सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.

कितना चमत्कारी मिट्टी का घड़ा?

Getty Images

कहते हैं कि घर की उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में मटका रखने से दरिद्रता दूर रहती है. यह दिशा जल के देवता वरुण देव की होती है.

इतना ही नहीं, इस दिशा में घड़ा रखने से मां लक्ष्मी का भी घर में वास बना रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

हालांकि इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. मिट्टी का घड़ा घर में कभी भी खाली नहीं होना चाहिए. इसमें हमेशा पानी भरकर ही रखें.

सावधानी

Getty Images

यह भी सुनिश्चित करें कि मिट्टी के घड़े का पास हमेशा साफ-सफाई हो. वहां कूड़ा-कचरा बिल्कुल न हो. इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

Getty Images

शौचालय, स्टोर रूम या जूते-चप्पलों जैसी अशुद्ध जगहों पर मटका न रखें. इसेस नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

Getty Images