नई झाड़ू लाने के बाद जरूर करें ये 3 काम, वरना घर में नहीं होगा लक्ष्मी का वास

11 Aug 2025

PC: AI generated

हर घर में साफ-सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि झाड़ू में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है.

PC: Getty Images

वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि झाड़ू का अनादर करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और ऐसे लोगों के घर में देवी कभी वास नहीं करती हैं.

PC: AI generated

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर झाड़ू पुरानी हो जाए तो इसे बदलने या नई झाड़ू घर लाने के कुछ खास नियम होते हैं. आइए आपको ये नियम बताते हैं.

PC: Getty Images

1. झाड़ू किसी भी दिन बदलना नहीं चाहिए. झाड़ू बदलने के लिए शनिवार और मंगलवार का दिन चुनना अशुभ माना गया है. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को झाड़ू बदलना शुभ होता है. 

PC: Getty Images

2. आमतौर पर लोग पुरानी झाड़ू टूटने के बाद उसे घर से बाहर फेंक देते हैं. ऐसा करना उचित नहीं है. मान्यता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसका अपमान करना पाप है.

PC: Getty Images

जब भी आप झाड़ू बदलें या नई झाड़ू घर लाएं तो पुरानी झाड़ू को किसी पेड़ के नीचे रख दें. और हाथ जोड़कर घर वापस आ जाएं.

PC: AI generated

3. नई झाड़ू इस्तेमाल करने से पहले उस पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें. मान्यता है कि नमक में शुद्धिकरण की शक्ति होती है और वो नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकता है.

PC: Getty Images

झाड़ू कभी भी खड़ी करके न रखें. रात के समय झाड़ू का इस्तेमाल कभी न करें. इससे घर की बरकत चली जाती है. पैर मारकर झाड़ू का कभी अनादर न करें.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

PC: Getty Images