28 APR 2025
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में झाडू़ का सम्मान होता है, वहां माता लक्ष्मी निवास करती हैं और वहां कभी भी पैसों की कमी नहीं होती. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने में घर की झाडू़ का बहुत महत्व होता है.
इसलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़ कुछ ऐसे नियम बताए हैं, जो घर की आर्थिक स्थिति को संवार सकते हैं.
1. घर की दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में झाडू़ रखने से धन लक्ष्मी खुश होती है. घर की पश्चिम दिशा को भाग्यलक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है इसलिए झाडू़ को इस दिशा में रखने से लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहती है.
2. झाडू को खड़ा करके नहीं, बल्की लिटाकर रखना चाहिए क्योंकि झाडू़ को लक्ष्मी जी का ही रूप माना जाता है. जो लोग झाडू़ का अपमान करते हैं, उनके घर में लक्ष्मी जी कभी नहीं ठहरतीं.
3. जिस घर में झाडू़ घर के सामने पड़ी रहती है, वहां लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता. इसलिए झाडू़ को घर में हमेशा ऐसी जगह छुपाकर रखना चाहिए जहां बाहर से आने वाले लोगों की नजर न पड़े.
4. झाडू़ को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसलिए अगर गलती से झाडू़ को पैर लग जाए, तो हाथ जोड़कर क्षमा मांगें.
5. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम को सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ नहीं लगानी चाहिए. इससे घर की सारी बरकत खत्म हो जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाडू़ का संबंध शुक्र ग्रह से जुड़ा है जो धन और संपत्ति से जुड़ा होता है. जिस घर में सफाई होती है, वहां धन और समृद्धि का वास होता है.