अच्छे दिन आने से पहले घर में दस्तक देते हैं ये 4 जीव, लेकर आते हैं गुडलक

21 August 2025

Photo: Getty Images

कभी-कभी हमारे घर में कुछ खास जीव जैसे तोता, चींटी या मोर अचानक आ जाते हैं. ये सिर्फ एक संयोग नहीं है, बल्कि ज्योतिषविद इसके कई और भी संकेत बताते हैं.

PC: AI Generated

घर मे ऐसे जीवों का अचानक आना खुशखबरी, धन, और सौभाग्य का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शुभ संकेतों के बारे में जो आपके घर का माहौल और किस्मत दोनों बदल सकते हैं.

PC: AI Generated

ऐसी मान्यताएं हैं कि अगर आपके घर की बालकनी या खिड़की पर अचानक तोता बैठ जाए, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है.

तोता

PC: AI Generated

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, तोते का संबंध धन के देवता कुबेर से जोड़ा जाता है. यह आर्थिक समृद्धि, खुशहाली और अच्छे समाचारों के आगमन का प्रतीक होता है.

PC: AI Generated

घर में काली चींटियों का दिखाई देना अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिषविद इसे शुभ मानते हैं. 

काली चींटियों का आना 

PC: AI Generated

काली चींटियों का संबंध शनिदेव से होता है. ये आने वाले धन लाभ और कर्ज से मुक्ति का संकेत हो सकता है.

PC: AI Generated

आपके घर के पास मोर आ जाए, तो यह एक अत्यंत शुभ संकेत है. मोर को भगवान कृष्ण और सरस्वती माता से जोड़ा जाता है.

मोर का आना 

PC: AI Generated

घर के आस-पास मोर का आना धनधान्य की प्राप्ति और जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है. 

PC: AI Generated