घर में इन 4 चीजों का गलत इस्तेमाल कर देगा बर्बाद, कमाते हुए भी जेब रहेगी खाली

घर में रखी हर छोटी से छोटी चीज का बड़ा महत्व होता है. लेकिन कुछ चीजों का गलत प्रयोग अक्सर लोगों को बदनसीब भी बना देता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू, कैंची, चाकू या पायदान से जुड़ी छोटी-मोटी गलतियों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. ये घर में दरिद्रता को बढ़ावा दे सकती हैं.

झाड़ू का अनादर करना, पैर लगना, कचरे में फेंकना या टूटी झाड़ू रखना आर्थिक तंगी को बढ़ावा देता है. ऐसा करने वाले लोगों के घर में कभी सुख-शांति नहीं रहती है.

झाड़ू

वास्तु के अनुसार, झाड़ू को घर में छुपाकर रखना चाहिए. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से निश्चित ही घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का प्रभाव बढ़ता है.

वास्तु के अनुसार, कैंची को कपड़े या कागज में लपेटकर रखने से रिश्ते बेहतर बने रहते हैं. बिना कारण कैंची चलाने से भी घर में वाद-विवाद बढ़ता है और रिश्ते खराब होते हैं.

कैंची

किचन में चाकू का धार वाला हिस्सा कभी ऊपर की तरफ नहीं रखना चाहिए. इससे रिश्तों में तनाव बढ़ता है. चाकू की धार हमेशा नीचे रहनी चाहिए.

चाकू

बिना धार वाला चाकू या जंग लगा चाकू आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है. घर में बहुत बड़ा चाकू रखने से भी दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है.

पायदान से घर में खुशियां और मुश्किलें दोनों आती हैं. इसे हमेशा साफ रखना चाहिए. ये कटा-फटा बिल्कुल न हो. गंदा और फटा पायदान घरेलू समस्याओं को बढ़ावा देता है.

पायदान