By: Aajtak.com
भूलकर भी घर की इन जगहों पर न रखें लाफिंग बुद्धा, हो जाएगा बड़ा नुकसान
घर में लाफिंग बुद्धा के होने से घर खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि आती है
घर में लाफिंग बुद्धा के रहने से कभी धन के भंडार खाली नहीं होते हैं
घर के साथ रेस्टोरेंट, ऑफिस और कुछ खास जगहों को छोड़कर कहीं भी लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं
घर के डाइनिंग रूम में कभी लाफिंग बुद्धा को नहीं रखना चाहिए
रसोई घर में कभी भूलकर भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए
घर के बाथरूम में लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा को रखना गलत माना जाता है
ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा की नाक घर के स्वामी की एक उंगली क बराबर होनी चाहिए
घर में अगर लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति होगी तो कभी इंसान कंगाल नहीं होगा
ये भी देखें
ब्रह्म मुहूर्त से निशिता काल तक, जानें हरतालिका तीज पर पांच प्रहर का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज पर शनि-शुक्र का नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों का बढ़ सकता है बैंक-बैलेंस
मंदिर में माला या प्रसाद पर पड़ जाए पैर तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर
500 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बनेगा ये दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन