12 Feb 2025
Aajtak.in
कई बार अच्छी आय होने के बावजूद धन का संचय मुश्किल होता है. लगातार बढ़ते खर्चे बजट बिगाड़ देते हैं और आदमी गरीबी की चपेट में आने लगता है.
Getty Images
वास्तु शास्त्र में इसका एक बड़ा कारण बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में पैसों का गलत रख-रखाव धन की आवक घटने का कारण हो सकता है.
Getty Images
यदि पैसे रखने में वास्तु के कुछ खास नियम ध्यान रखे जाएं तो दहलीज पर कभी गरीबी के पांव नहीं पड़ेंगे. आइए ऐसे ही कुछ नियम जानते हैं.
Getty Images
वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज का वास होता है. इसलिए धन रखने का सबसे उचित स्थान यही है.
पैसे या कीमती सामान का लॉकर-तिजोरी इसी स्थान पर रखने चाहिए. पर्याप्त जगह न होने पर आप लॉकर को पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं.
Getty Images
धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में तांबे का स्वास्तिक जरूर लगाएं. इससे धन आगमन और संचय सरलता से होगा.
Getty Images
वास्तु के अनुसार, घर में वित्तीय दस्तावेज, नकदी या मौद्रिक वस्तुएं दक्षिण-पश्चिम दिशा से हटा लें. इस दिशा में ये चीजें रखने से आर्थिक तंगी बढ़ेगी.
Getty Images
पर्स में पैसे रखने के भी कुछ नियम होते हैं. ध्यान रहे कि पर्स में कभी भी पैसों के साथ अनावश्यक पर्चियां, पुराने बिल या कागज न रखें.
Getty Images
इसके अलावा, अपने पर्स में घर-गाड़ी की चाबी या चाकू रखना भी वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना गया है.
Getty Images