सिर से पैर तक कर्ज में डुबा देगी झाड़ू से जुड़ी ये एक गलती, तुरंत सुधारें

8 Apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप समझा जाता है. कहते हैं कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है, वहां कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं.

Getty Images

वास्तु के जानकारों की मानें तो झाड़ू से जुड़ी एक गलती भी आदमी को सिर से पैर तक कर्ज में डुबा सकती है. आइए आज आपको इसके बार में बताते हैं.

Getty Images

1. वास्तु के अनुसार, शाम के वक्त भूलकर भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इससे घर की सारी सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

जो लोग सूर्य ढलने के बाद संध्याकाल या रात्रिकाल में झाड़ू लगाते हैं, उनके सिर से कभी कर्जों का भार कम नहीं होता है.

Getty Images

2. ऐसा कहते हैं कि घर के किसी सदस्य के बाहर जाने के बाद तुरंत झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. खासतौर से जब वो व्यक्ति किसी जरूर काम से निकला हो.

Getty Images

इससे उस व्यक्ति का काम बिगड़ने की संभावनाएं बढ़ जाती है. साथ ही, घर की सुख-संपन्नता में भी कमी आती है.

Getty Images

3. घर में कभी टूटी-फूटी झाड़ू कभी नहीं रखनी चाहिए. टूटी झाड़ू को घर से तुरंत हटा दें. उसकी जगह नई झाड़ू खरीद लें.

Getty Images

कहते हैं कि टूटी झाड़ू से सफाई करने पर घर में वास्तु दोष लगता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ती है. कई तरह के संकट भी आते हैं.

Getty Images