image

खाते वक्त ये एक गलती करने वाले कभी नहीं होते अमीर, तुरंत सुधारें ये बुरी आदत

AT SVG latest 1

7 Jan 2024

AajTak.In

image

आपने अक्सर लोगों को भोजन के बाद खाने की थाली में हाथ धोते देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में इसे लेकर क्या कहा गया है.

Getty Images

image

शास्त्रों के मुताबिक, रसोई से जुड़ी किसी भी सामग्री या वस्तु पर माता अन्नपूर्णा का स्वामित्व है जो स्वयं माता लक्ष्मी का एक स्वरूप है.

image

इसलिए जब कोई भोजन के बाद खाने की थाली में हाथ धोता है तो इससे मां लक्ष्मी या अन्नपूर्णा देवी रुष्ट हो जाती हैं.

Getty Images

Money 675 New 1ITG 1735555193341

माता लक्ष्मी के रूठ जाने से घर में पैसा टिक नहीं पाता है. आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है और आदमी पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.

Getty Images

image

ज्योतिषविद यहां तक कहते हैं कि भोजन की बाद थाली में हाथ धोने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का संचार बढ़ता है.

Getty Images

image

भोजन करने से पहले हमेशा अन्नपूर्णा माता का स्मरण जरूर करें. देवी से प्रार्थना करें आपके घर में अन्न-धन का भंडार हमेशा भरा रहे.

जरूर आजमाएं ये उपाय

Getty Images

cow r

भोजन करने से पहले तीन टुकड़े निकालकर गाय, कुत्ते, और कौवे को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी.

image

भोजन करते समय मुंह उत्तर, पूर्व, या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. भोजन करते समय जमीन पर बैठना चाहिए.

Getty Images