7 Apr 2025
Aajtak.in
अक्सर जाने-अनजाने लोग घर में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं. वास्तु में ऐसी कई गलतियों का उल्लेख मिलता है.
वास्तु के अनुसार, सोते समय बिस्तर के नीचे कुछ खास चीजें रखना वर्जित हैं. तकिए या बिस्तर के नीचे रखी ये चीजें आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं.
Getty Images
वास्तु के जानकारों का कहना है कि सोते समय पैसा-पर्स तकिए या बिस्तर के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है.
Getty Images
इससे माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और धन की आवक प्रभावित होने लगती है. ऐसे लोग आर्थिक मोर्चे पर हमेशा तंगहाल रहते हैं.
Getty Images
सोने-चांदी के आभूषण या कीमती चीजों को भी सिरहाने दबाकर नहीं सोना चाहिए. इससे जीवन में अशुभता और बाधाएं बढ़ती हैं.
सोने-चांदी के आभूषणों को हमेशा तिजोरी या उचित स्थान पर ही रखना चाहिए. ताकि मां लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे.
तकिए या बिस्तर के नीचे कभी भी घर, वाहन या तिजोरी की चाबियां रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता है.
Getty Images
ऐसी मान्यता है कि बिस्तर के नीचे चाबी रखकर सोने से परिवार में आर्थिक संकट आ सकता है. आदमी पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.
Getty Images