18 Feb 2025
Aajtak.in
धनधान्य और सुख-संपन्नता में वृद्धि के लिए लोग घर में मनीप्लांट का पौधा रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे रखने के भी कुछ नियम होते हैं.
Getty Images
वास्तु के जानकारों की मानें तो मनी प्लांट के मामले में अगर कुछ गलतियां हो जाएं तो यह पौधा अमीर को भी कंगाल कर सकता है.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में चोरी किया हुआ मनीप्लांट कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा मनीप्लांट कभी शुभ फल नहीं देता है.
ध्यान रखें कि मनीप्लांट का पौधा हमेशा खरीदकर ही घर में रखना चाहिए. इसे कभी दूसरों से मांगकर घर में न लगाएं.
Getty Images
दूसरों से मांगा हुआ मनीप्लांट आदमी को आर्थिक मोर्चे पर कंगाल बना सकता है. इससे आपके घर की सारी बरकत जा सकती है.
Getty Images
कहते हैं कि मनीप्लांट को घर में सजावट के तौर पर नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा कांच की हरी या नीली बोतल में ही रखना चाहिए.
Getty Images
मनीप्लांट को ईशान यानी उत्तर-पूर्व की दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए. यह दिशा मनीप्लांट के लिए नकारात्मक मानी गई है.
मनीप्लांट के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना गया है. इस दिशा में मनीप्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Getty Images