5 July 2025
Aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में इंसान की तरक्की और उन्नति के कई उपाय बताए गए हैं. ये उपाय किसी भी आदमी का भाग्योदय कर सकते हैं.
Getty Images
आज हम आपको चांदी या मेटल के सिक्के से जुड़ा एक ऐसा दिव्य उपाय बताने वाले हैं, जो आपकी सोई तकदीर को जा सकता है.
Getty Images
ज्योतिषविदों के अनुसार, चांदी या मेटल के 6 सिक्के लें. ज्योतिष शास्त्र में 6 नंबर को देवगुरु बृहस्पति से जोड़ा जाता है.
Getty Images
फिर इन 6 सिक्कों को किसी थैले या पोटली में चावल के दाने यानी अक्षय के साथ संभालकर रख दें.
ध्यान रहे कि इस थैले या पोटली का रंग गोल्डन, सिल्वर, लाल, पीला या नीला ही होना चाहिए.
Getty Images
इसके बाद इसे किसी तिजोरी, अलमारी या धन के स्थान पर सहेजकर रख दें. देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति संवरने लगेगी.
Getty Images
इस पोटली में रखा चांदी या मेटल का सिक्का धन को आकर्षित करता है और आर्थिक मोर्चे पर आदमी को खूब लाभ देता है.
Getty Images
कुछ खास मौकों पर जैसे एकादशी, दीवाली, धनतेरस या अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों पर इस पोटली को भगवान के चरणों में रखकर पूजा भी कर सकते हैं.