सोने से पहले कर लिए ये काम तो खुश हो जाएंगी मां लक्ष्मी, दूर होगी गरीबी
रात को सोने से पहले घर की मंदिर में जरूर जलाएं घी का दीपक
सोने से पहले कपूर जलाएं और पूरे घर में कर दें इसका धुआं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
रात को सोने से पहले दक्षिण दिशा की ओर से जलाएं सरसों के तेल का दीपक
दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है, रात में दीपक जलाने से वे प्रसन्न होते हैं
रात को सोने से ठीक पहले जरूर साफ कर दें घर का मुख्य द्वार
घर के मुख्य द्वार से हटा दें जूते-चप्पल, मां लक्ष्मी करती हैं प्रवेश
घर के ईशान कोण और उत्तर दिशा के कोने को सोने से पहले करें साफ
घर के इन कोनों को साफ करने से होता है भगवान कुबेर का वास
Your Page!
घर के इन कोनों को साफ करने से होता है भगवान कुबेर का वास
ये भी देखें
अपरा एकादशी पर बना रहा है दुर्लभ संयोग, इन उपायों से बरसेगी खुशहाली
राहुकाल में इन कार्यों को करने की मनाही, अगर किए तो बढ़ जाएंगी परेशानियां
सुबह उठते ही न करें ये काम, वरना जीवन में बढ़ सकती हैं परेशानियां
आज राहु-केतु का होगा गोचर, अगले 1 साल इन राशियों को करना होगा चुनौतियों का सामना