19 May 2025
aajtak.in
हममें से कई लोग सुबह जब जरूरी काम से बाहर निकलते हैं या घर का दरवाजा खोलते हैं, तो कभी-कभी सामने गाय दिख जाती है.
शास्त्रों के अनुसार, गाय को देवी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है.
शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर सुबह घर से निकलते समय गाय दिख जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.
मान्यता है कि यह दिनभर के कार्यों में सफलता और सकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है. और इससे दिन की शुरुआत मंगलमय होती है.
अगर रास्ते में सफेद गाय दिख जाए तो यह भी सुख-समृद्धि का ही संकेत माना जाता है. वहीं. अगर गाय के साथ बछड़ा भी हो तो इसे विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
इसके अलावा, जब भी आपको गाय दिखे तो उन्हें प्रणाम और उनका सम्मान करें और इसके बाद उन्हें रोटी या गुड़ खिलाएं. इस कार्य को करने से जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है.
गाय या उसका बछड़ा अगर घर के मुख्य द्वार पर आकर खड़े हो जाएं तो यह भी बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि गाय का घर के मुख्य द्वार पर आना यानी स्वयं भगवान का घर में प्रवेश होना.
जब भी घर के मुख्य द्वार सुबह सुबह गाय आकर खड़ी हो जाए तो गाया माता को प्रणाम करें.
इसके अलावा, अगर सुबह सुबह गाय की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब कि घर में खुशियां आने वाली हैं. और जीवन में आपको सफलता भी मिलने वाली हैं.