23 apr 2025
aajtak.in
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने जीवन से नकारात्मकता दूर करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं.
जिसमें काला जादू या काली शक्तियों को बुलाने जैसे कई अशुभ अनुष्ठान भी किए जाते हैं. आइए उन 6 चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हें सड़क पर देखते ही उनसे आपको दूरी बनानी है.
कुमकुम या सिंदूर का रंग लाल होता है जिसका प्रयोग विवाहित महिलाएं करती हैं. लेकिन, कुमकुम या सिंदूर का प्रयोग काला जादू जैसे अशुभ कार्यों में भी किया जाता है.
अगर आपको सड़क पर सिंदूर बिखरा हुआ नजर आए तो उससे बचकर निकलें. उसे छूने की गलती न करें.
अक्सर पूजा-पाठ या किसी विशेष अनुष्ठान में नारियल का प्रयोग किया जाता है. लेकिन, नारियल अगर जला हुआ है तो वह बहुत ही अशुभ माना जाता है.
अगर सड़क की बाईं तरफ या घर के बाहर आपको जला हुआ नारियल मिले तो उससे भी आपको बचकर निकलना है.
बालों का प्रयोग काला जादू जैसी अपशकुन अनुष्ठानों में किया जाता है. अगर आपको सड़क पर बालों का गुच्छा मिले तो उसे बिना छुए निकल जाएं.
लौंग और पान के पत्तों का प्रयोग पूजा-पाठ जैसे शुभ अनुष्ठानों में किया जाता है और पान के पत्ते भगवान को भी चढ़ाए जाते हैं. परंतु, इन चीजों का प्रयोग काला जादू में भी किया जाता है.
अगर आपको सड़क पर पान के पत्ते पर लौंग रखी हुई मिले या पत्ते के बीच से निकली हुई मिले, तो उसे भूल से भी न छुएं और न उठाएं.
कुछ गुड़िया ऐसी होती हैं जिनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है. पुराने समय में गुड़िया का इस्तेमाल काला जादू जैसे अनुष्ठानों में किया जाता था.
अगर, सड़क पर आपको अजीबोगरीब गुड़िया पड़ी दिखे या उसमें सुई लगी दिखे तो उससे भी बचकर ही निकलें.
आपने अक्सर सड़क के किनारे या सड़क के बीच में मोमबत्तियां जलती हुई देखी होंगी जिनसे हमेशा दूर ही रहना चाहिए.
मोमबत्तियों का प्रयोग काला जादू या काली शक्तियों को बुलाने के लिए भी किया जाता है. अगर सड़क पर मोमबत्ती लाल गुलाल या राख के साथ मिले तो उससे भी बचकर निकलें.