7 May 2025
aajtak.in
सुख दुख तो जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन, कुछ लोग अपने जीवन से इतने निराश हो जाते हैं कि उनका भरोसा भगवान से भी उठ जाता है.
वहीं, हमारे धर्मग्रंथों में कई ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जिनसे पता चलता है कि हमारे ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है.
जब घर के मंदिर से अलग सी सुगंध आने लग जाए तो इसका मतलब है कि आपके घर में भगवान का वास है.
इसके अलावा, लगातार तीन दिनों तक घर से निकलते समय अगर नीलकंठ पक्षी दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है.
सपने में मंदिर या भगवान की मूर्ति दिखाई दे तो समझ लीजिए कि यह भी शुभ संकेत ही है.
इसके अलावा, पूजा करते समय द्वार पर गाय, बिल्ली या भिक्षु आ जाए तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है.
कहीं जाते समय रास्ते में घर के बाहर किसी महिला का झाड़ू लगाते हुए दिखना भी एक शुभ संकेत है.
यदि आपको सपने में या जागते हुए मंत्रों का सुनाई देना शुरू हो जाए, तो यह भी भगवान के होने का संकेत हो सकता है.