वास्तु शास्त्र में चीजों को व्यस्थित ढंग से रखने के नियम बताए गए हैं. वास्तु दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
वास्तु से जुड़ी गलतियां रिश्तों में भी कड़वाहट घोल सकती है, उनमें दरार डाल सकती है. आइए जानते हैं कि किन गलतियों से वास्तु दोष लगता है.
1. घर में कभी भी टूटी, खंडित मूर्तियां या बर्तन नहीं रखने चाहिए. घर में ऐसी चीजों को सहेजकर रखने से रिश्ते खराब होते हैं.
2. अगर आपके घर के आस-पास कांटेदार या सफेद पदार्थ निकालने वाले पौधे हैं तो इन्हें हटा दें. ऐसे पौधे परिवार में मतभेद पैदा करते हैं.
3. घर के आगे कूड़ेदान रखने से भी वास्तु दोष लगता है. इससे परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियां और कंगाली घेरने लगती है.
4. शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में कभी भी टूटा या चटका हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में 9 दिन तक अखंड रामायण का पाठ करवाएं. घर के उत्तर-पूर्व कोने पर एक कलश रखें.
घर के हॉल या बैठक में दीवार पर पर्वत का चित्र लगाएं. ऐसा करने से अपका आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति दोनों बढ़ेंगी.