आपके घर की दीवार पर जो घड़ी लगी है, वह आपका समय बदलने की ताकत रखती है. परेशानियों का खत्म कर सकती है.
वास्तु की मानें तो घड़ी का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव होता है. यह कई शुभ और अशुभ चीजों का कारण बन सकती है.
हालांकि, दीवार पर घड़ी लगाने से पहले ठीक दिशा का ज्ञान होना भी जरूरी है. वरना नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर संचार होता है.
वास्तु के अनुसार, अगर धन-दौलत में बढ़ोतरी चाहते हैं तो उत्तर पूर्व दिशा में त्रिकोण और आयातकार लाल घड़ी लगाएं.
वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के लोगों को यश की प्राप्ति होती है.
वहीं घर में खुशहाली रखने के लिए आप गोल या दिल के आकार की सफेद घड़ी उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.
ओवल और हाफ सर्किल और चौरस आकार वाली हरी रंग की घड़ी को उत्तर दिशा में लगाने से रुके हुए कार्य बन जाते हैं.
ध्यान रहे कि अगर आप दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाते हैं तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है.
घड़ी को दरवाजे के ऊपर भी नहीं लगाना चाहिए. इससे परिवार के लोगों पर नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ता है.