वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां हमेशा खुशहाली रहती है.
जिस घर में रोजाना तुलसी पूजन किया जाता हो, वहां कभी धन की तंगी नहीं होती है.
हालांकि, यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि घर पर रखा तुलसी पौधा सूख न रहा हो.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को कभी भी सूखा हुआ तुलसी पौधा घर में नहीं रखना चाहिए.
सर्दियों में अक्सर तुलसी सूख जाती है, लेकिन उसके अलावा बिना कारण ऐसा हो रहा है तो आर्थिक नुकसान का संकेत है.
ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा सूख जाता है, वहां कभी मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.
अगर तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे किसी नदी या जलाशय में बहा दें और घर में नया पौधा लगा दें.
वहीं ध्यान रहे कि तुलसी का पौधा जहां लगाया है, उसके आस-पास पूरी सफाई रखी जाए.
सर्दियों में तुलसी को धूप की ज्यादा जरूरत है, ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो.