गलत जगह रखी तुलसी बन सकती है मुसीबतों का कारण, जानें इसका सही स्थान और दिशा

12 Aug 2025

PC: AI Generated

भारतीय संस्कृति में तुलसी को धार्मिक और औषधीय दोनों दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. धार्मिक मान्यताओं में यह घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

PC: AI Generated

वहीं आयुर्वेद में तुलसी को अनेक रोगों का अचूक उपचार भी माना गया है. वैज्ञानिक रूप से भी इसके कई लाभ सिद्ध हो चुके हैं.

PC: AI Generated

हालांकि ज्योतिषविद कहते हैं कि अगर तुलसी गलत दिशा या स्थान पर लगाई जाए तो यह अशुभ प्रभाव भी डाल सकती है.

PC: AI Generated

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) या पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है. इन दिशाओं में सूर्य की किरणें आसानी से पहुंचती हैं, इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ता है. 

 तुलसी लगाने की सही दिशा

PC: AI Generated

दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में तुलसी लगाना अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. गलत स्थान या दिशा में रखी तुलसी का प्रभाव विपरीत भी हो सकता है.

PC: AI Generated

कार्तिक माह तुलसी लगाने के लिए सबसे शुभ है. खासकर एकादशी के दिन इसे लगाने का विशेष महत्व है. वैज्ञानिक दृष्टि से, अक्टूबर-नवंबर का समय पौधे की वृद्धि के लिए अनुकूल माना जाता है.

तुलसी लगाने का सही समय

PC: AI Generated

तुलसी हमेशा सुबह के समय लगानी चाहिए. साथ ही अमावस्या के दिन तुलसी लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे घर में अशांति और नकारात्मकता बढ़ सकती है. 

PC: AI Generated

रोज सुबह तुलसी को जल अर्पित करें और शाम को दीपक जलाएं. पौधे के आस-पास सफाई रखें. रविवार और संक्रांति के दिन तुलसी को जल न चढ़ाएं. 

PC: AI Generated