30 June 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है. मान्यता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन सुखमय रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में भगवान की तस्वीर लगाने के कुछ खास नियम होते हैं. इन नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है.
आइए जानते हैं कि घर में भगवान की तस्वीर लगाने में किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शास्त्र को अनुसार, भगवान की फोटो को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. ऐसा करने घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
माना जाता है कि यह धन के देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी का स्थान होता है. ऐसे में इस जगह भगवान की तस्वीर को लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में धन की कमी नहीं होती है.
घर में किसी भी भगवान की टूटी-फूटी या गंदी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे जातक को वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है.
फोटो की रोजाना साफ-सफाई और पूजा करें. माना जाता है कि इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और घर-परिवार पर सदैव उनका आर्शीवाद बना रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एक भगवान की एक से ज्यादा तस्वीर लगाना अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है.