फेस्टिव सीजन आते ही ज्यादातर लोग घरों में रंगाई-पुताई यानी कलर करवाते हैं.
घरों में पेंट करवाने से ना सिर्फ घर सुंदर लगता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है.
वास्तु के अनुसार, घर की दिशाओं की तरह दीवारों पर किए गए रंग भी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं.
तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार कि घर में रंगों को लेकर किन बातों का ध्यान रखा जा सकता है.
घर में कलर करवाने के लिए आसमानी, हल्का हरा और सफेद रंग घर के वास्तु दोष दूर करते हैं.
वास्तु के अनुसार, घर की बाहरी दीवारों पर सफेद, हल्का पीला और क्रीम रंग का प्रयोग करना चाहिए.
बेडरूम में गुलाबी, आसमानी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
स्टडी रूम में हमेशा हल्के रंगों का चयन करना चाहिए. इससे मानसिक एकाग्रता बढ़ती है.
घर के मंदिर की दीवारों पर पीला, हरा या फिर हल्का गुलाबी रंग शुभ माना जाता है. हालांकि, ध्यान रखें कि मंदिर की दीवार का रंग एक ही होना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, डाइनिंग रूम में आसमानी, हल्का हरा व गुलाबी रंग करवाना बेहतर है.
टॉयलेट और बाथरूम में सफेद या हल्का नीला रंग करवाना अच्छा माना जाता है.
किचन के लिए नारंगी और आसमानी रंग शुभ माना जाता है.
घर के सभी कमरों की छतों में सफेद रंग करवाना चाहिए.