15 July 2025
PC: AI Generated
हर घर में धन की तिजोरी या अलमारी जरूर होती है. लेकिन अगर ये तिजोरी शुभ स्थान पर न रखी हो तो, परिवार पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं.
PC: AI Generated
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में स्थान देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर दिशा का स्वामी कुबेर देव को माना जाता है.
PC: AI Generated
तिजोरी का गेट हमेशा पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए. ध्यान रहे कि तिजोरी का गेट भूलकर भी दक्षित दिशा की ओर न खुले. ऐसा करने से धन लाभ में रुकावट आती है.
PC: AI Generated
तिजोरी कभी भी वॉशरूम के सामने या उसके पास नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ऐसा होने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और धन की हानि होती है.
PC: Getty Images
तिजोरी को पूरा खाली कभी भी नहीं करना चाहिए. इसमें पैसों के साथ-साथ अपने गहने व कीमती सामान भी रख सकते हैं.
PC: AI Generated
तिजोरी के ऊपर कभी भी हल्का या भारी कोई सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. खासतौर से खंडित या टूटी चीजें बिल्कुल न रखें.
PC: AI Generated
तिजोरी में बेकार की चीजें न रखें. ऐसा करने से उनकी नेगेटिविटी धन पर बुरा प्रभाव डालती है. जिससे परिवार में काफी परेशानी होती है.
PC: AI Generated
वास्तु के जानकार कहते हैं कि धन की तिजोरी के नीचे या आस-पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इससे भी धन आवक प्रभावित होती है.
PC: Getty Images