पैसों की तिजोरी के पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, घटने लगेगी धन की आवक

15 July 2025

PC: AI Generated

हर घर में धन की तिजोरी या अलमारी जरूर होती है. लेकिन अगर ये तिजोरी शुभ स्थान पर न रखी हो तो, परिवार पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं.

PC: AI Generated

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में स्थान देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर दिशा का स्वामी कुबेर देव को माना जाता है. 

जानें तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स

PC: AI Generated

तिजोरी का गेट हमेशा पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए. ध्यान रहे कि तिजोरी का गेट भूलकर भी दक्षित दिशा की ओर न खुले. ऐसा करने से धन लाभ में रुकावट आती है. 

PC: AI Generated

कहां खुले तिजोरी का गेट?

तिजोरी कभी भी वॉशरूम के सामने या उसके पास नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ऐसा होने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और धन की हानि होती है. 

PC: Getty Images

वॉशरूम के पास न हो तिजोरी

तिजोरी को पूरा खाली कभी भी नहीं करना चाहिए. इसमें पैसों के साथ-साथ अपने गहने व कीमती सामान भी रख सकते हैं. 

तिजोरी को न रखें खाली

PC: AI Generated

तिजोरी के ऊपर कभी भी हल्का या भारी कोई सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. खासतौर से खंडित या टूटी चीजें बिल्कुल न रखें.

तिजोरी के ऊपर न रखें सामान

PC: AI Generated

तिजोरी में बेकार की चीजें न रखें. ऐसा करने से उनकी नेगेटिविटी धन पर बुरा प्रभाव डालती है. जिससे परिवार में काफी परेशानी होती है.

तिजोरी में न रखें व्यर्थ सामान

PC: AI Generated

वास्तु के जानकार कहते हैं कि धन की तिजोरी के नीचे या आस-पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इससे भी धन आवक प्रभावित होती है.

झाड़ू

PC: Getty Images