18th August 2021

वास्तु शास्त्र: इन उपायों से दूर करें विवाह दोष

By: Ayushi Tyagi

वास्तुशास्त्र  हमारे जीवन को लगभग हर तरह से प्रभावित करता है. 



अगर किसी की शादी में विलम्ब हो रहा है तो मुमकिन है कि इसके लिए उसके घर का वास्तु जिम्मेदार हो. 




घर में दिशा और दशा से जुड़ी छोटी चीजों में सुधार करके कोई भी व्यक्ति शादी की अड़चनों को दूर कर सकता है. 





विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को कभी भी दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. 

इसमें सुधार करने के लिए आप घर के उत्तर पूर्व में सोना शुरू करें. 


 इसके अलावा विवाह दोष दूर करने के लिए काले रंग के कपड़े ना पहनें. हो सके तो पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें. 

शादी में बार-बार रुकावट आ रही है तो ऐसे कमरे में सोना चाहिए, जिसमें एक से अधिक दरवाजे और खिड़कियां हों. 


कुंडली में मंगल की दशा खराब होने से शादी में कई परेशानियां आ सकती हैं 



ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के कमरे में आसमानी या गुलाबी रंग का पेंट कराना लाभकारी रहता है. 



बृहस्पति देवता की पूजा भी शादी व रिश्तों में आने वाली अड़चनों को दूर करने में मददगार होती है. 


धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें