27 July 2025
PC: AI Generated
गेंदे के फूल हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माने जाते हैं. पीले और नारंगी रंग के ये फूल न केवल पूजा-पाठ में इस्तेमाल होते हैं, बल्कि इन्हें वास्तुशास्त्र में भी खास स्थान प्राप्त है.
PC: AI Generated
पीला रंग सूर्योदय का प्रतीक होता है और नारंगी रंग सूर्यास्त का. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को ये फूल अत्यंत प्रिय होते हैं.
PC: AI Generated
माना जाता है कि गेंदे का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
PC: AI Generated
घर में गेंदे का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसकी सुगंध से वातावरण सकारात्मक बनता है और मानसिक शांति मिलती है.
PC: AI Generated
वास्तुशास्त्र के अनुसार, गेंदे के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है. यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत मानी जाती है. इसके अलावा आप इसे पूर्व या उत्तर दिशा में भी लगा सकते हैं.
PC: AI Generated
गेंदे का पौधा घर के मुख्य द्वार पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती.इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में कभी न लगाएं, इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं.
PC: AI Generated
गेंदे का पौधा गंदे स्थानों, रसोई, बाथरूम या टॉयलेट के पास न रखें.हमेशा पौधे को हरा-भरा और ताजगी से भरपूर रखें.
PC: AI Generated
सूखे या मुरझाए पौधे को तुरंत हटा देना चाहिए.गेंदे के फूलों की माला बनाकर देवी-देवताओं को अर्पित करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
PC: AI Generated