वास्तु टिप्स: दक्षिण दिशा में रखें ये चीजें, दूर होगी आर्थिक तंगी

09 June 2025

aajtak.in

अक्सर हम अपने घर को सजाने के चक्कर में सामान को अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी रख देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की हर दिशा का अपना एक विशेष महत्व होता है. 

हर वस्तु को उसकी सही दिशा में रखने से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को यमराज और पितरों की दिशा माना गया है. यह दिशा बहुत शक्तिशाली मानी जाती है, इसलिए यहां कोई भी वस्तु रखने से पहले विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

दक्षिण दिशा का महत्व

यदि इस दिशा में वास्तु के नियमों के अनुसार कुछ खास चीजें रखी जाएं, तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है.

आइए जानते हैं दक्षिण दिशा में किन चीजों को रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन लाभ के योग बनते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में एक बड़ा शीशा लगाना लाभकारी होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा उससे टकराकर वापस लौट जाती है और घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. 

दक्षिण दिशा में लगाएं शीशा

वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा शुक्र ग्रह से संबंधित होती है, जो ऐश्वर्य और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिशा में जेड प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसे विशेष रूप से ड्राइंग रूम की दक्षिण दिशा में रखें. इससे न केवल आर्थिक लाभ होता है, बल्कि घर का माहौल भी खुशहाल रहता है.

रखें जेड प्लांट

धन की तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखना भी शुभ होता है, लेकिन एक खास नियम का पालन जरूरी है. तिजोरी या अलमारी का पिछला हिस्सा दक्षिण दिशा की ओर और उसका मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. 

रखें तिजोरी इस तरह

इससे घर में धन का स्थायित्व बना रहता है और धन आगमन के नए अवसर मिलते हैं. यह उपाय आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.