व्यापार में सफलता के लिए करें ये वास्तु उपाय, मां लक्ष्मी और कुबेर होंगे प्रसन्न

14 apr 2025

Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के कई आसान और प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. विशेषकर व्यापारियों के लिए वास्तु के नियम अपनाना अत्यंत लाभकारी हो सकता 

अगर आपकी दुकान या ऑफिस वास्तु के अनुसार बना है, तो न केवल समस्याएं दूर होती हैं, बल्कि तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं. 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास उपाय जो व्यापार में उन्नति और धन कमाने का रास्ता खोल सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर महाराज का वास होता है. यह दिशा समृद्धि और स्थिरता की प्रतीक मानी जाती है. इस दिशा का सही उपयोग आपके व्यापार को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है.

उत्तर दिशा का महत्व

वास्तु के अनुसार, कैश काउंटर चौकोर या आयताकार होना चाहिए. इसे उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व में रखें. जब आप कैश काउंटर पर बैठें, तो चेहरा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. काउंटर बाकी जगहों से थोड़ा ऊँचा होना चाहिए.

कैश काउंटर रखें सही दिशा में

दराज खोलते या बंद करते समय कोई कर्कश आवाज नहीं आनी चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देती है.

दुकान या ऑफिस का मुख्य द्वार उत्तर-पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है. ध्यान रखें की द्वार साफ-सुथरा और रोशनी से भरा होना चाहिए. दरवाजे के सामने कोई रुकावट या भारी वस्तु न रखें, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सके.

मुख्य द्वार की शुभ दिशा है ये

मालिक को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए. बैठते समय चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. यह स्थिति निर्णय क्षमता को बढ़ाती है और व्यापार में उन्नति लाती है.

मालिक की बैठने की सही जगह

मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. यह दिशा धन और समृद्धि को आकर्षित करती है.

मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं सही दिशा में

दुकान या ऑफिस में झगड़े या दुखी होने वाली तस्वीरें न लगाएं. इनकी जगह स्वास्तिक, ॐ, या गुड लक चिह्न लगाएं. इससे वातावरण में सकारात्मकता बनी रहती है और ग्राहक भी आकर्षित होते हैं

सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय