19 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. यह जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने में सहायक होता है.
जब बात घर में मां लक्ष्मी के वास की होती है, तो वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं.
ऐसा माना जाता है कि यदि हम वास्तु के नियमों और दिशाओं का सही ढंग से पालन करें, तो घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
आइए जानते हैं, वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ प्रमुख उपाय, जो धन प्राप्ति में सहायक माने जाते हैं.
वास्तु के अनुसार, यदि आप धन को आकर्षित करना चाहते हैं, तो अपने घर की उत्तर दिशा में मनी बैंक या पिगी बैंक की स्थापना करें. यह दिशा कुबेर की मानी जाती है और इसे धन जमा करने की दिशा कहा गया है.
घर का मुख्य द्वार केवल आने-जाने का मार्ग नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी के प्रवेश का द्वार भी माना जाता है. यदि द्वार पर गंदगी या अव्यवस्था हो, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करती है. द्वार को हमेशा साफ रखें.
प्रत्येक सुबह और शाम मुख्य द्वार पर दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. दीपक की रोशनी सुख-समृद्धि को बढ़ावा देती है.
घर में गोमती चक्र रखना भी अत्यंत लाभकारी होता है. इसे लाल कपड़े में लपेटकर अपने लॉकर या कैश बॉक्स में रखें. मान्यता है कि इससे धन की कमी नहीं होती और घर में शांति और समृद्धि बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पैसे, महत्वपूर्ण दस्तावेज और गहनों को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. यह दिशा स्थिरता की होती है और इससे धन टिकता है तथा बढ़ता है.