हाथ से इन 5 सफेद चीजों का गिरना अशुभ, धन हानि या बड़ी मुसीबत आने का हैं इशारा

3 DEC 2023

चीजें हाथ से छूटकर गिरना बड़ी ही साधारण सी बात है. लेकिन अगर ये सिलसिला लगातार होता रहे तो सनातन धर्म में इसे अशुभ माना जाता है.

खासतौर से सफेद चीजों के हाथ से गिरने को अशुभ संकेतों की श्रेणी में रखा जाता है. ये चीजें कुछ अनहोनी या अपशकुन होने की संकेत देती हैं.

Credit: Getty Images

हाथ से चावल गिर जाने पर यह अशुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि यह देवी लक्ष्मी के आपसे नाराज होने का संकेत देता है.

चावल

Credit: Getty Images

यदि आपके हाथों से नमक बार-बार गिरे तो यह भी अपशकुन है. ऐसे में नमक का गिरना आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है.

नमक

शंख का पूजा-पाठ में विशेष महत्व होता हैं. अगर शंख बजाते हुए हाथ से छूट जाए तो ये बहुत ही अपशकुन माना जाता है.

शंख

किसी भी कार्य की शुरुआत मीठे से करने की परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ से चीनी गिरना भी बहुत अशुभ माना जाता है.

चीनी

Credit: Getty Images

यह इंसान की तरक्की में समस्या आने करने के संकेत देता है. इसलिए अपने हाथों से चीनी या किसी अन्य मीठी चीज को न गिरने दें.

गैस पर दूध उबालते हुए अक्सर निकल जाता है. लेकिन ऐसा लगातार होना या अन्य तरह से दूध का गिरना जीवन में आने वाली परेशानियों की तरफ इशारा करता है.

दूध

Credit: Getty Images