घर से निकलते ही ये 5 चीजें दिखना है अच्छे दिन आने का संकेत

By Aajtak.in

प्रकृति की लीलाएं अपने आप में अद्भूत हैं. ये हर जगह संकेत देती हैं कि इंसान के जीवन में क्या शुभ और अशुभ घटने वाला है.

पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि जब आप किसी काम के लिए घर से निकलते हैं तो प्रकृति आपको सूचना देती है कि वो काम करें ये न करें.

1. घर से निकलते ही पान का पत्ता, मछली, हाथी, अर्थी या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो ये सफलतापूर्वक काम बनने का संकेत है.

Photo: AFP

2. रास्ते में धन गिरा हुआ मिले तो इसके दो अर्थ होते हैं. अगर आपको सिक्का मिले तो समझ लें कि कोई काम होने में अभी देर है.

अगर आपको रास्ते में नोट के रूप धन गिरा हुआ मिले तो समझ लें कि आपका कोई जरूरी रुका हुआ काम बनने वाला है.

3. घर से निकलते वक्त भिखारी का दिखना भाग्योदय होने का संकेत है. भिखारी सामने आ जाए तो उसे कुछ दान-दक्षिणा जरूर दें.

4. घर से निकलते वक्त कलम या रुमाल भूल जाना भी अशुभ संकेत है. यह ऑफिस में वाद-विवाद होने का इशारा हो सकता है.

5. किसी जरूरी काम से बाहर निकलते वक्त छींक आना भी अशुभ संकेत है. हालांकि दो या दो से ज्यादा छींक को शुभ समझा जाता है.