रात में हुई इन 5 गलतियों से आदमी हो जाता है कर्जदार, हमेशा खाली रहती है जेब

By Aajtak.in

अक्सर हम अपनी डेली लाइफ में ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिनकी वजह से घर में दरिद्रता पांव पसारने लगती है.

खासतौर से रात को हुई कुछ गलतियां तो और भी भयानक होती हैं. इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण इंसान हमेशा कर्जों तले दबा रहता है.

1. वास्तु में बिस्तर पर खाने की आदत को अशुभ माना गया है. कहते हैं कि रात को बिस्तर पर भोजने करने वाले लोग हमेशा कर्जदार रहते हैं.

2. रात को डिनर के बाद रसोई घर में झूठे बर्तन छोड़ने से आर्थिक हानि होती है. ऐसे लोगों पर हमेशा किसी न किसी का कर्ज चढ़ा रहता है.

3. वास्तु के अनुसार, कुछ लोग रात के समय घर में झाड़ू लगाते हैं और सारा कचरा बाहर फेंक देते हैं, जबकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है.

यदि शाम को किसी कारणवश झाड़ू लगानी पड़े तो कम से कम कचरा घर से बाहर बिल्कुल न निकालें. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

4. वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दान में दूध, दही और नमक नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती है.

5. रात में किचन या बाथरूम के नल से बेवजह पानी बहना भी आर्थिक संकट का इशारा देता है. ऐसे नल को जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं.