अच्छा समय आने से पहले दिख जाते हैं ये 5 शुभ संकेत, किस्मत खुलने को देते हैं इशारा

20 Aug 2025

Photo: AI Generated

प्रकृति अक्सर हमें ऐसे संकेत देती है, जिनमें हमारी सुख-संपन्नता और उन्नति के राज छिपे होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे शुभ संकेतों को पहचानने में देर कर देते हैं.

Photo: AI Generated

ये संकेत हमारे अच्छे कर्मों के कारण ही हमें मिलते हैं. आइए आज आपको कुछ ऐसे ही दुर्लभ और शुभ संकेतों के बारे में बताते हैं.

Photo: AI Generated

यदि आपकी नींद अचानक ब्रह्म मुहूर्त में खुलना शुरू हो जाए तो समझ लीजिए, जल्द ही ईश्वर की कृपा आप पर होने वाली है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच रहता है.

1. ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना

Photo: AI Generated

यह संकेत है कि आपके बुरे वक्त का अब अंत होने वाला है. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने ईष्ट देव या भगवान का नाम लें. और अपनी सारी समस्याओं को उन पर छोड़ दें.

Photo: Pixabay

घर में चिड़िया का आना एक बहुत ही शुभ संकेत है. यदि आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं और आपके घर में चिड़िया दिखाई दे जाए तो समझ लें, आपके धनधान्य में वृद्धि होने वाली है.

2. घर में चिड़िया आना

Photo: Pixabay

3. यदि आपको मुख्य द्वार पर सुबह-सुबह गाय दिखाई देने लगे तो समझ लीजिए माता लक्ष्मी का वास आपके घर में हो चुका है और आपकी दुख-दरिद्रता दूर होने वाली है.

Photo: Pixabay

प्रात:काल में यदि पुरुषों का दायां और महिलाओं का बायां अंग फड़कने लगे तो ये उनके अच्छे दिन शुरू होने का इशारा हो सकता है. इस संकेत को कभी नजरअंदाज न करें.

4. अंग फड़कना

Photo: AI Generated

घर से बाहर निकलते समय जल से भरा हुआ पात्र दिखना. या शाम को घर लौटते हुए जल से भरा पात्र किसी से मिलना, अच्छा टाइम आने का इशारा हो सकता है.

5. जल से भरा पात्र

Photo: AI Generated