28 june 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र माना गया है. इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक और भगवान विष्णु की प्रिय बताया गया है.
शास्त्रों के मुताबिक, घर में तुलसी के पौधों को रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है और जातक के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे को कुछ खास दिनों पर छूना वर्जित माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
विष्णु पुराण में भी इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किन खास दिनों में तुलसी को नहीं छूना चाहिए.
मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन तुलसी के पौधों को छूना वर्जित माना गया है. एकादशी के दिन माता तुलसी भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं, इसलिए इस दिन उन्हें नहीं छूना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी मां विश्राम में रहती हैं इसलिए इस दिन तुलसी के पत्ते को तोड़ने से मना किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन तुलसी को छूने से व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
भूलकर भी शाम के समय तुलसी के पत्ते को नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना तुलसी माता को कष्ट देने जैसा माना जाता है और घर में नकारत्मकता को बढ़ाता है.
तुलसी के पत्ते को हमेशा दाहिने हाथ से ही तोड़ना चाहिए. इसे स्नान के बाद साफ मन से तोड़े और ध्यान रहे कि पत्ते पर नाखून न लगें.