सूर्यास्त के बाद घर में रखीं ये 5 चीजें किसी को न दें, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

23 Apr 2025

Aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्यास्त के बाद कुछ चीजें दूसरों को देने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. यह आपकी आर्थिक स्थिति, घर की सुख-शांति और समृद्धि को प्रभावित कर सकता है. 

ये एक गलती मां लक्ष्‍मी को आपके घर से दूर कर सकता है. दुर्भाग्‍य आपके घर में प्रवेश करता है और घर में नेगेटिव एनर्जी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. 

आइए जानते हैं कि वे कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं जो शाम के वक्त गलती से भी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी धन उधार देना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास आपके घर से धीरे-धीरे हटने लगता है. उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं आता और आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है. 

धन

सूर्यास्त के बाद नमक देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है. इस समय इसका दान कलह, तनाव और दुर्भाग्य ला सकता है.

नमक

ज्‍योतिष शास्‍त्र में चीनी का संबंध चंद्रमा से होता है. ऐसे में चीनी किसी देने से देने वाले और लेने वाले दोनों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने लगता है. इससे आप स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं से घिरने लगते हैं और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.

चीनी

दूध का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद यदि किसी को दूध दिया जाता है तो माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उस घर की बरकत खत्म हो जाती है.

दूध 

ज्योतिषशास्त्र में लहसुन और प्याज को केतु ग्रह से जोड़ा गया है. ये चीजे किसी को उधार देने से केतु की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण आपको कारोबार में अचानक से बड़ा नुकसान हो सकता है. 

लहसुन-प्याज