gettyimages 1409466518 612x612 1

खाना खाते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, धन की देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

खाना खाते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, धन की देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

AT SVG latest 1
gettyimages 538111442 612x612 1

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र की अहम भूमिका है. दरअसल, वास्तु शास्त्र हमारा दैनिक जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित करता है.

Keeping Plants at Home

जिस तरह से वास्तु शास्त्र में घर, ऑफिस, रसोईघर आदि से संबंधित नियम बताए गए हैं. ठीक उसी तरह वास्तु शास्त्र में भोजन से संबंधित नियम भी बताए गए हैं. 

gettyimages 532224533 612x612 1

वास्तु के अनुसार, अन्न का कोई अपमान करें या फिर भोजन करते और परोसते समय जब कुछ नियमों का ध्यान न रखा जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

आइए जानते हैं कि खाना खाते समय किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

भोजन करते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. भोजन कभी भी दक्षिण दिशा में बैठकर नहीं करना चाहिए. बल्कि, खाना हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में बैठकर ही खाना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, खाना कभी बिस्तर पर बैठकर नहीं करना चाहिए. बल्कि, खाना हमेशा जमीन पर आसन लगाकर खाना चाहिए. 

साथ ही खाना कभी टूटे हुए बर्तनों में नहीं परोसना चाहिए. खाना दोनों हाथों से ही परोसना चाहिए. 

भोजन हमेशा साफ जगह पर ही खाना चाहिए. खाना उतना ही लें जितना खा सकें. झूठा भोजन छोड़ने पर माता अन्नपूर्णा का अपमान होता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है.  

भोजन कभी जूते पहनकर नहीं करना चाहिए. इसे भोजन का अपमान माना जाता है. इससे घर में धन का अभाव होता है और व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है.

भोजन बिना स्नान करे नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी दोनों रुष्ट होती हैं.