17 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में शाम का समय बेहद शुभ माना जाता है. यह वह समय होता है जब घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
शास्त्रों के मुताबिक, शाम के समय कुछ कार्यों को करना फलदायी माना जाता है क्योंकि इन कार्यों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और सुख-समृद्धि का वास होता है.
मान्यता है कि जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, उसे जीवनभर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में आइए शाम के समय किन कार्यों को करने से जातक मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकता है.
घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी का वास भी होता है.
मान्यता है कि शाम को धन की देवी लक्ष्मी जी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और जहां तुलसी पूजी जाती है, वहां वे प्रसन्न होकर आती हैं.
शास्त्र के मुताबिक, शाम की पूजा-पाठ के बाद घर में लौंग और कपूर का धुआं देना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती और नकारात्मकता दूर होती है.
माना जाता है कि शाम के समय दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाने से पितर प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से पितृ दोष से राहत मिलती है.